फुटनोट
a जैसे हो सकता है, एक मसीही अच्छा दमखम होने पर भी अपने गुज़ारे के लिए काम-धंधा नहीं करना चाहता या वह एक अविश्वासी के साथ डेटिंग करने पर अड़ा हुआ है या ऐसी बातें फैला रहा है जिससे मंडली में फूट पड़ सकती है या फिर नुकसान पहुँचानेवाली गपशप कर रहा है। (1 कुरिं. 7:39; 2 कुरिं. 6:14; 2 थिस्स. 3:11, 12; 1 तीमु. 5:13) जो लोग ऐसे कामों में लगे रहते हैं, उन्हें ‘कायदे से न चलनेवाले’ कहा गया है।