फुटनोट
a जिन इसराएलियों ने लाल सागर पर यहोवा का चमत्कार देखा था, उनमें से ज़्यादातर वादा किए गए देश में नहीं जा सके। (गिन. 14:22, 23) यहोवा ने कहा था कि जितनों की उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा है और जिनके नाम लिखे गए हैं, वे सब वीराने में ही मर जाएँगे। (गिन. 14:29) लेकिन 20 साल से कम उम्रवालों ने यहोशू, कालेब और लेवी गोत्र के कई लोगों के साथ मिलकर यरदन नदी पार की और वादा किए गए देश, यानी कनान देश गए।—व्यव. 1:24-40.