फुटनोट
f बाइबल में साफ-साफ नहीं बताया गया है कि एक पति-पत्नी के बीच किस तरह के लैंगिक संबंध सही हैं और किस तरह के गलत। इसलिए एक पति-पत्नी को खुद तय करना चाहिए कि वे इस मामले में क्या करेंगे। लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वे जो भी करें, उससे यहोवा का आदर हो, दोनों को खुशी मिले और उनका ज़मीर साफ बना रहे। आम तौर पर एक पति-पत्नी इस निजी मामले के बारे में दूसरों के साथ चर्चा नहीं करेंगे।