फुटनोट
b इफिसियों 1:10 में प्रेषित पौलुस ने ‘स्वर्ग की चीज़ों’ को इकट्ठा करने की जो बात कही और मत्ती 24:31 और मरकुस 13:27 में यीशु मसीह ने “चुने हुओं को” इकट्ठा करने की जो बात कही, उन दोनों में फर्क है। पौलुस उस समय की बात कर रहा था जब यहोवा पवित्र शक्ति से कुछ लोगों का अभिषेक करके उन्हें यीशु के साथ राज करने के लिए चुनता है। और यीशु उस समय की बात कर रहा था जब धरती पर बचे हुए अभिषिक्त मसीहियों को महा-संकट के दौरान स्वर्ग में इकट्ठा किया जाएगा।