फुटनोट
a वैसे तो हम इंसान भी एक-दूसरे को माफ करते हैं, लेकिन भजन 130:4 में जिस इब्रानी शब्द का अनुवाद “सच्ची माफी” किया गया है, वह बहुत अनोखा है। उससे पता चलता है कि यहोवा ही सही मायनों में पाप पूरी तरह माफ कर सकता है। इस अहम बात को कई बाइबल अनुवादों में नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। लेकिन नयी दुनिया अनुवाद बाइबल में इसके सही मतलब को ध्यान में रखकर अनुवाद किया गया है।