a पतरस एक भावुक इंसान था, इसलिए उसने मरकुस को खुलकर बताया होगा कि यीशु ने अलग-अलग मौकों पर जो किया, वह क्यों किया और उस वक्त उसे कैसा महसूस हुआ। शायद इसी वजह से मरकुस ने यीशु की ज़िंदगी का जो ब्यौरा लिखा, उसमें उसने अकसर यीशु की भावनाओं और कामों के बारे में बताया।—मर. 3:5; 7:34; 8:12.