फुटनोट
a यीशु के अलावा दूसरे स्वर्गदूतों ने भी यहोवा के नाम से या उसकी तरफ से लोगों को संदेश दिए। बाइबल में कई जगहों पर जब स्वर्गदूत लोगों से बात कर रहे थे, तो ऐसे बताया गया है मानो खुद यहोवा बात कर रहा है। (उत्प. 18:1-33) जैसे कुछ आयतों में बताया है कि यहोवा ने मूसा को कानून दिया था, लेकिन दूसरी आयतों से पता चलता है कि यहोवा ने स्वर्गदूतों के ज़रिए यह कानून पहुँचाया था।—लैव्य. 27:34; प्रेषि. 7:38, 53; गला. 3:19; इब्रा. 2:2-4.