फुटनोट
a अय्यूब यहोवा का बहुत वफादार था। याद कीजिए जब उसके बच्चे मारे गए और उसकी संपत्ति लूट ली गयी, तब “अय्यूब ने कोई पाप नहीं किया, न ही उसके साथ जो बुरा हुआ उसके लिए परमेश्वर को दोष दिया।” (अय्यू. 1:22; 2:10) लेकिन एक वक्त पर वह भी यहोवा से ज़्यादा खुद के बारे में सोचने लगा। जब उसके तीन साथियों ने उस पर झूठे इलज़ाम लगाए और उसका नाम खराब किया, तो वह “बेसिर-पैर की बातें” करने लगा। यहोवा का नाम पवित्र करने और उसका पक्ष लेने के बजाय वह अपने नाम और इज़्ज़त के बारे में सोचने लगा।—अय्यू. 6:3; 13:4, 5; 32:2; 34:5.