फुटनोट
a इसका क्या मतलब है? जब एक इंसान कोई गलत काम करता है जैसे चोरी करता है, व्यभिचार करता है या किसी का खून करता है, तो बाइबल में उसे “पाप” कहा गया है। (निर्ग. 20:13-15; 1 कुरिं. 6:18) बाइबल की कुछ आयतों में हमारी अपरिपूर्ण या पापी हालत को भी “पाप” कहा गया है। पाप हममें पैदाइशी है, यह हमें आदम-हव्वा से मिला है। इसलिए चाहे हमने कोई गलत काम ना भी किया हो, तब भी हम पापी हैं।