फुटनोट
a उदाहरण के लिए, अमरीका का स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग बताता है कि ज़्यादा शराब पीना क्या होता है, “अगर महिलाएँ एक दिन में चार या हफ्ते में 8 या ज़्यादा पेग पीती हैं और आदमी एक दिन में पाँच या हफ्ते में 15 या उससे ज़्यादा पेग पीते हैं तो यह उनके लिए ज़्यादा है।” हर देश में इसका हिसाब अलग होता है। किसी डॉक्टर से पूछिए कि आपके लिए कितनी शराब पीना सही रहेगा।