फुटनोट
a “आतंकवाद” का मतलब है, लोगों में खौफ पैदा करने के लिए उन पर हमला करना या ऐसा करने की धमकी देना। आतंकवादी अकसर धर्म के नाम पर ऐसे हमले करते हैं या किसी राजनैतिक मसले में अपनी मनवाने के लिए या फिर समाज में कोई बदलाव लाने के इरादे से ऐसा करते हैं। लेकिन किसी हमले को आतंकी हमला कहा जा सकता है या नहीं, इस बारे में लोगों की अलग-अलग राय होती है।