फुटनोट
a मिसाल के लिए, खगोल-वैज्ञानिक ऐलन सैनदेज ने विश्व-मंडल के बारे में कहा: “मुझे यह काफी हद तक नामुमकिन लगता है कि [विश्वमंडल में] ऐसा बढ़िया तालमेल किसी गड़बड़ी से शुरू हुआ था। इस तालमेल के पीछे ज़रूर कोई-न-कोई नियम या सिद्धांत है। परमेश्वर मेरे लिए एक पहेली है, मगर सारी चीज़ों का वजूद में होना अपने-आप में एक चमत्कार है और इस चमत्कार को साबित करने के लिए हमें परमेश्वर का सहारा लेना पड़ेगा। क्योंकि अगर वह नहीं है, तो सारी चीज़ें क्यों हैं?”