फुटनोट
b आज यहूदियों के मुताबिक नीसान महीना कब शुरू होता है और पहली सदी में यह कब शुरू होता था, इसमें थोड़ा-बहुत फर्क है। वह कैसे? आज यहूदी कैलेंडर के हिसाब से नीसान महीना तब शुरू होता है, जब चाँद पृथ्वी और सूरज के बीच आ जाता है। इसे “नया चाँद” कहते हैं और इस वक्त यह पृथ्वी से दिखायी नहीं देता। मगर पहली सदी में नीसान महीना तब शुरू होता था जब नया चाँद पहली बार यरूशलेम से आसमान में दिखायी देने लगता था। ऐसा नए चाँद के एक-दो दिन बाद होता था। यह एक वजह है कि यहोवा के साक्षी जिस तारीख को स्मारक मनाते हैं, वह हर साल उसी तारीख पर नहीं पड़ता जिस तारीख पर आजकल यहूदी लोग फसह मनाते हैं।