फुटनोट
a बाइबल में जिस इब्रानी या यूनानी शब्द का अनुवाद “फिरौती” किया गया है, उसका मतलब है किसी चीज़ के लिए चुकायी गयी रकम या कोई चीज़। पापों को ढाँपने यानी माफ करने के सिलसिले में आम तौर पर जिस इब्रानी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है वह है काफार, जिसका मतलब है ढकना। (भजन 65:3) इसी से मिलता-जुलता संज्ञा शब्द है कोफेर, जिसका मतलब है वह रकम, जो पापों को ढाँपने यानी उनकी माफी के लिए चुकायी जाती है। (निर्गमन 21:30) उसी तरह यूनानी शब्द लीट्रॉन है, जिसका अनुवाद अकसर “फिरौती” किया जाता है, लेकिन इसका अनुवाद ‘छुटकारे का मूल्य’ भी किया गया है। (मत्ती 20:28, अ न्यू हिंदी ट्रांस्लेशन) यूनानी लेखकों ने यह शब्द उस रकम के लिए भी इस्तेमाल किया है, जो युद्ध-बंदियों को रिहा करने के लिए अदा की जाती थी।