फुटनोट
a बाइबल की एक किताब प्रकाशितवाक्य में झूठे धर्मों को महानगरी बैबिलोन और “बड़ी वेश्या” कहा गया है। (प्रकाशितवाक्य 17:1, 5) महानगरी बैबिलोन का नाश करनेवाले सुर्ख लाल रंग के जानवर का मतलब है, एक ऐसा संगठन जो दुनिया के राष्ट्रों को दर्शाता है और जिसका मकसद है इन राष्ट्रों को एक करना। पहले यह संगठन ‘राष्ट्र संघ’ के नाम से जाना जाता था, पर अब इसे ‘संयुक्त राष्ट्र’ कहा जाता है।