फुटनोट
a अमर आत्मा और पुनर्जन्म की शिक्षा प्राचीन बैबिलोन से निकली है। आगे चलकर, भारत के दार्शनिकों ने इसे “कर्म” की शिक्षा का रूप दिया। अँग्रेज़ी की किताब पूरी दुनिया के धर्मों पर इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटैनिका के मुताबिक कर्म की शिक्षा सिखाती है, “एक इंसान जैसा करेगा वैसा भरेगा यानी वह अपनी ज़िंदगी में जैसे काम करता है, अगले जन्म में उसे वैसा ही फल मिलेगा।”—पेज 913.