फुटनोट
a गलातियों 5:19-21 में जो सूची दी गयी है उसमें 15 गंभीर पाप के उदाहरण दिए गए हैं। मगर उसमें सारे पाप नहीं बताए गए हैं क्योंकि उस सूची के आखिर में लिखा है, “और ऐसी ही और बुराइयाँ।” इसलिए लोगों को समझ से काम लेना चाहिए और ‘ऐसी ही और बुराइयों’ को पहचानना चाहिए जो वहाँ नहीं बतायी गयी हैं।