फुटनोट
a बाइबल के कुछ अनुवादों में यशायाह 14:12 में शब्द “लूसीफर” इस्तेमाल किया गया है। कुछ लोगों का मानना है कि लूसीफर, उस स्वर्गदूत का नाम है जो शैतान बन गया था। लेकिन इसके मूल इब्रानी शब्द का मतलब है, “चमकता तारा।” इस आयत के आस-पास की आयतों से पता चलता है कि यह शब्द शैतान के लिए नहीं बल्कि बैबिलोन साम्राज्य के राजाओं के लिए इस्तेमाल हुआ है जिन्हें परमेश्वर उनके घमंड के लिए नीचा दिखा रहा था। (यशायाह 14:4, 13-20) बैबिलोन की हार के बाद उसका मज़ाक उड़ाने के लिए ही उसे ‘चमकता तारा’ कहा गया है।