फुटनोट
b एक बार एक स्वर्गदूत ने पतरस को जेल से रिहा करवाया था। इस ब्यौरे को पढ़कर कुछ लोग सोचते हैं कि पतरस के लिए एक खास स्वर्गदूत ठहराया गया था। (प्रेषितों 12:6-16) लेकिन जब चेलों ने कहा कि दरवाज़े पर “[पतरस का] स्वर्गदूत” होगा तो वे इस गलतफहमी में थे कि पतरस की तरफ से कोई स्वर्गदूत संदेश लेकर आया होगा। मगर असल में पतरस खुद दरवाज़े पर खड़ा था।