फुटनोट
c कई यहूदी धर्म-अधिकारियों ने यह नियम बना दिया था कि औरतों को तोरा नहीं सिखाया जाना चाहिए, जबकि तोरा में ऐसा नहीं लिखा। उदाहरण के लिए, मिशना में रब्बी एलीएज़ेर बेन हिरकेनस की यह बात लिखी है: “जो अपनी बेटी को तोरा सिखाता है वह मानो उसे अश्लील बातें सिखाता है।” (सोतह 3:4) यरूशलेम के तलमूद में उसकी यह बात लिखी है: “तोरा की बातें औरतों को सिखाने से अच्छा है कि तोरा को जला दिया जाए।”—सोतह 3:19क.