फुटनोट
a ऑस्ट्रिया के भौतिक-विज्ञानी और नोबल पुरस्कार विजेता, एरविन श्रोडिंगर ने लिखा कि विज्ञान “उन मामलों पर चुप्पी साधे हुए है, जो हमारे दिल के करीब हैं और जिनसे वाकई हमारा वास्ता है।” अलबर्ट आइंस्टाइन ने कहा, “हमने दर्द से गुज़रकर सीखा है कि समाज में उठनेवाली समस्याओं को हल करने के लिए सिर्फ समझ से काम लेना काफी नहीं है।”