फुटनोट
b इम्मानुएल एक इब्रानी नाम है जिसका मतलब है, “परमेश्वर हमारे साथ है।” इस नाम से पता चलता है कि यीशु ने मसीहा के तौर पर क्या किया। वह धरती पर आया और उसने अलग-अलग काम किए। इस तरह उसने साबित किया कि परमेश्वर अपने सेवकों के साथ है।—लूका 2:27-32; 7:12-16.