फुटनोट
a बाइबल में योनातान का ज़िक्र सबसे पहले तब आता है, जब शाऊल राजा बनकर हुकूमत करना शुरू करता है। उस वक्त योनातान इसराएल का सेनापति था, तो उसकी उम्र कम-से-कम 20 साल रही होगी। (गिनती 1:3; 1 शमूएल 13:2) शाऊल ने 40 साल तक राज किया, इसलिए जब उसकी मौत हुई, तो योनातान करीब 60 साल का रहा होगा। उस वक्त दाविद की उम्र 30 साल थी। (1 शमूएल 31:2; 2 शमूएल 5:4) इसका मतलब है कि योनातान दाविद से करीब 30 साल बड़ा था।