फुटनोट
a बाइबल में इस्तेमाल हुए शब्द “जाति” में एक-से-ज़्यादा बातें शामिल हैं, लेकिन विज्ञान में इस्तेमाल होनेवाले शब्द “प्रजाति” के बारे में यह बात सच नहीं है। वैज्ञानिक जब कहते हैं कि किसी जाति का विकास हुआ है तो वह दरअसल विकास नहीं बल्कि एक ही जाति में हुआ बदलाव होता है। उत्पत्ति की किताब में शब्द “जाति” यही बात दर्शाने के लिए इस्तेमाल हुआ है।