फुटनोट
a एलीपज ने सोचा कि उसने और बाकी दोनों ने अय्यूब से बहुत नरमी से बात की है। मगर यह उसकी गलतफहमी थी। उन्होंने शायद अय्यूब से ऊँची आवाज़ में बात नहीं की होगी, मगर उनकी बातों ने अय्यूब को बहुत दुख पहुँचाया। (अय्यूब 15:11) इससे यही ज़ाहिर होता है कि भले ही एक व्यक्ति नरमी से बात करे, मगर उसकी बातें तलवार की तरह चुभ सकती हैं।