फुटनोट
a इस स्कूल के कोर्स को यहोवा के साक्षियों का स्कूल विभाग तैयार करता है। स्कूल विभाग, शासी निकाय की शिक्षा-समिति की मदद से स्कूल का कोर्स तैयार करता है। गिलियड स्कूल में अलग-अलग लोग सिखाते हैं। जैसे: स्कूल विभाग के शिक्षक, मेहमान वक्ता और शासी निकाय के सदस्य।