फुटनोट
a हर बार जब JW लाइब्रेरी ऐप से कुछ डाउनलोड किया जाता है, तो उसमें कुछ खर्चा होता है। जैसे पिछले साल संगठन ने 15 लाख अमरीकी डॉलर (करीब 11 करोड़ रुपए) से भी ज़्यादा खर्च किए ताकि लोग jw.org से और JW लाइब्रेरी से प्रकाशन स्ट्रीमिंग पर देख सकें और डाउनलोड कर सकें। फिर भी प्रकाशन डाइनलोड करने में जो खर्चा आता है, वह उस खर्चे के मुकाबले बहुत कम है जो किताबें-पत्रिकाएँ छापने और सीडी, डीवीडी बनाने और उन्हें भेजने में आता है।