नवंबर हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा—सभा पुस्तिका नवंबर 2019 गवाही कैसे दें 4-10 नवंबर पाएँ बाइबल का खज़ाना | 1 यूहन्ना 1-5 तुम न तो दुनिया से प्यार करो, न ही दुनिया की चीज़ों से जीएँ मसीहियों की तरह शादी की तैयारी करते वक्त दुनिया के तौर-तरीके मत अपनाइए 11-17 नवंबर पाएँ बाइबल का खज़ाना | 2 यूहन्ना 1-13; 3 यूहन्ना 1-14–यहूदा 1-25 सच्चाई में बने रहने के लिए हमें लड़ना होगा 18-24 नवंबर पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रकाशितवाक्य 1-3 ‘मैं तेरे काम जानता हूँ’ जीएँ मसीहियों की तरह यहोवा हमारी ज़रूरतें जानता है 25 नवंबर-1 दिसंबर पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रकाशितवाक्य 4-6 चार घुड़सवारों की दौड़ जीएँ मसीहियों की तरह यहोवा खुशी-खुशी देनेवाले से प्यार करता है