मार्च हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका मार्च 2016 प्रकाशन कैसे दें 7-13 मार्च पाएँ बाइबल का खज़ाना | एस्तेर 6-10 एस्तेर ने बिना किसी स्वार्थ के यहोवा और उसके लोगों की खातिर कदम उठाया बढ़ाएँ प्रचार में हुनर प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—आप प्रकाशन कैसे देंगे जीएँ मसीहियों की तरह मेहमानों का स्वागत कीजिए 14-20 मार्च पाएँ बाइबल का खज़ाना | अय्यूब 1-5 मुश्किलों के दौर में अय्यूब वफादार रहा 21-27 मार्च पाएँ बाइबल का खज़ाना | अय्यूब 6-10 वफादार अय्यूब ने अपना दुख-दर्द ज़ाहिर किया 28 मार्च–3 अप्रैल पाएँ बाइबल का खज़ाना | अय्यूब 11-15 अय्यूब को पूरा यकीन था कि यहोवा मौत की नींद सो रहे लोगों को दोबारा ज़िंदा करेगा जीएँ मसीहियों की तरह दोबारा जी उठना—फिरौती बलिदान की वजह से मुमकिन