जुलाई हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका जुलाई 2016 प्रकाशन कैसे दें 4-10 जुलाई पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 60-68 प्रार्थनाओं के सुननेवाले परमेश्वर यहोवा की महिमा कीजिए जीएँ मसीहियों की तरह सादा जीवन जीने से हम यहोवा की महिमा कर पाते हैं 11-17 जुलाई पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 69-73 यहोवा के लोगों में सच्ची उपासना के लिए जोश है जीएँ मसीहियों की तरह क्यों न आप एक साल के लिए इसे आज़माकर देखें? जीएँ मसीहियों की तरह पायनियर सेवा के लिए समय-सारणी 18-24 जुलाई पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 74-78 यहोवा के कामों को याद कीजिए 25-31 जुलाई पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 79-86 आपकी ज़िंदगी में कौन सबसे ज़्यादा मायने रखता है?