वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lfb पाठ 103 पेज 238-पेज 239 पैरा. 2
  • “तेरा राज आए”

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • “तेरा राज आए”
  • बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • मिलते-जुलते लेख
  • पृथ्वी के लिए परमेश्‍वर का उद्देश्‍य क्या है?
    परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है?
  • परमेश्‍वर ने इंसानों को क्यों बनाया?
    बाइबल हमें क्या सिखाती है?
  • मुश्‍किल ज़िंदगी की शुरूआत
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • पृथ्वी के लिए परमेश्‍वर का मकसद—जल्द पूरा होगा
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2006
और देखिए
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
lfb पाठ 103 पेज 238-पेज 239 पैरा. 2
फिरदौस में बच्चे और बड़े ज़िंदगी का मज़ा ले रहे हैं

पाठ 103

“तेरा राज आए”

यहोवा ने वादा किया है, ‘ऐसा वक्‍त आएगा जब न रोना-बिलखना होगा, न दर्द रहेगा, न बीमारी और न मौत रहेगी। मैं सबकी आँखों से आँसू पोंछ दूँगा। पहले जो कुछ बुरा हुआ था वह सब भुला दिया जाएगा।’

यहोवा ने आदम और हव्वा को अदन के बाग में इसलिए बसाया था ताकि वे शांति और खुशी से जीएँ। उन्हें स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता की उपासना करनी थी और बच्चे पैदा करने थे ताकि धरती लोगों से भर जाए। आदम और हव्वा ने यहोवा की बात नहीं मानी, फिर भी यहोवा का मकसद नहीं बदला है। इस किताब में हमने पढ़ा कि परमेश्‍वर जो भी वादा करता है वह पूरा होता है। उसके राज से धरती के लोगों को बहुत-सी आशीषें मिलेंगी, ठीक जैसे उसने अब्राहम से वादा किया था।

फिरदौस में बच्चे और बड़े, साथ ही जानवर

जल्द ही शैतान, उसके दुष्ट स्वर्गदूतों और सभी बुरे लोगों का नामो-निशान मिटा दिया जाएगा। तब दुनिया का हर इंसान यहोवा की उपासना करेगा। हम न बीमार होंगे, न ही मरेंगे। हर दिन सुबह जब हम उठेंगे तो हममें चुस्ती-फुर्ती होगी और हम खुश होंगे कि हमें कितनी बढ़िया ज़िंदगी मिली है। पूरी धरती एक सुंदर बाग यानी फिरदौस बन जाएगी। सबके पास अच्छा खाना और रहने के लिए मज़बूत घर होंगे। सिर्फ अच्छे लोग होंगे। कोई किसी को नहीं मारेगा। न जंगली जानवर हमसे डरेंगे और न हम उनसे डरेंगे।

जब यहोवा मरे हुओं को ज़िंदा करेगा तो वह क्या ही खुशी का समय होगा! हम पुराने ज़माने के लोगों का स्वागत करेंगे, जैसे हाबिल, नूह, अब्राहम, सारा, मूसा, रूत, एस्तेर और दाविद का। वे हमारे साथ मिलकर इस धरती को फिरदौस बनाएँगे। हमारे पास हमेशा मज़ेदार काम होगा।

यहोवा चाहता है कि आप भी फिरदौस में रहें। वहाँ आप यहोवा के बारे में ऐसी बातें सीखेंगे जो आपने कभी सोची भी नहीं होगी। तो आइए हम हर दिन यहोवा के करीब आते जाएँ। ऐसा हम आज भी और हमेशा के लिए करते रहें!

“हे यहोवा, हमारे परमेश्‍वर, तू महिमा, आदर और शक्‍ति पाने के योग्य है क्योंकि तू ही ने सारी चीज़ें रची हैं।”—प्रकाशितवाक्य 4:11

सवाल: परमेश्‍वर का राज धरती पर इंसानों की ज़िंदगी कैसे बदल देगा? इस किताब में आपने जिन लोगों के बारे में पढ़ा, उनमें से किससे आप फिरदौस में मिलना चाहेंगे?

प्रकाशितवाक्य 21:3, 4; अय्यूब 33:25; नीतिवचन 2:21, 22; यशायाह 11:2-10; 33:24; 65:21; मत्ती 6:9, 10; यूहन्‍ना 5:28, 29; 17:3

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें