वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • माता-पिता के लिए एक संदेश
    बाइबल से मैंने सीखा
    • माता-पिता के लिए एक संदेश

      माता-पिताओ, आप अपने बच्चों को क्या बेहतरीन तोहफा देना चाहेंगे? उन्हें कई चीज़ों की ज़रूरत है, जिसमें आपका प्यार, मार्गदर्शन और हिफाज़त भी ज़रूरी है। मगर जो सबसे बेहतरीन तोहफा आप उन्हें दे सकते हैं, वह है यहोवा और बाइबल में दर्ज़ उसकी सच्चाइयों के बारे में ज्ञान। (यूहन्‍ना 17:3) यकीन रखिए, बचपन से आप उन्हें बाइबल का जो ज्ञान देंगे, वह उनकी मदद करेगा कि वे यहोवा के लिए अपना प्यार बढ़ाएँ और दिल से उसकी सेवा करें।—मत्ती 21:16.

      बहुत-से माता-पिताओं ने पाया है कि बच्चों को जब छोटी-छोटी जानकारी कहानियों के रूप में या खेल-खेल में समझायी या सिखायी जाती है, तो बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं। इसलिए हमें बाइबल से मैंने सीखा  ब्रोशर प्रकाशित करने में बेहद खुशी हो रही है। इस ब्रोशर का हर अध्याय इस तरह तैयार किया गया है कि आप आसानी से उससे सिखा सकें। इसमें दी तस्वीरें और लेख खासकर उन बच्चों के लिए हैं, जो तीन साल या उससे कम उम्र के हैं। अभ्यास के ज़रिए जो बातें सिखानी हैं उनके लिए कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। बाइबल से मैंने सीखा  ब्रोशर बच्चों के खेल के लिए नहीं है, बल्कि उन्हें असरदार तरीके से सिखाने का एक ज़रिया है। यह ब्रोशर इस तरह बनाया गया है कि आप अपने बच्चों के साथ इसे पढ़ें और उनके संग समय बिताएँ।

      हमें यकीन है कि यह साहित्य आपकी मदद करेगा कि आप बच्चों को बचपन से ही यानी ‘शिशुपन’ से ही बाइबल की सच्चाइयाँ सिखाएँ।—2 तीमुथियुस 3:14, 15.

      आपके भाई,

      यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय

  • पाठ 1
    बाइबल से मैंने सीखा
    • पाठ 1

      प्रकाशितवाक्य 4:11

      धरती किसने बनायी?

      सागर किसने बनाया?

      किसने बनाया हम सबको?

      रंग-बिरंगी तितली कहाँ से आयी?

      यहोवा परमेश्‍वर ने सबकुछ बनाया।

      अभ्यास

      बच्चों को पढ़कर सुनाइए:

      प्रकाशितवाक्य 4:11

      बच्चों से पूछिए ये तस्वीर में कहाँ हैं:

      तारे बादल सूरज

      नाव मछली घर

      सागर तितली

      अपने बच्चों से पूछिए:

      परमेश्‍वर का नाम क्या है?

      यहोवा कहाँ रहता है?

      उसने क्या-क्या बनाया है?

  • पाठ 2
    बाइबल से मैंने सीखा
    • पाठ 2

      उत्पत्ति 7:7-10; 8:15-17

      नूह के जहाज़ में हर तरह के जानवर थे।

      बताओ कौन-सा जानवर खों-खों करता और कौन-सा भौं-भौं करता है?

      छोटा और बड़ा, हर जानवर, नूह के जहाज़ में आया जहाज़ ने उन सबको बचाया।

      अभ्यास

      बच्चों को पढ़कर सुनाइए:

      उत्पत्ति 7:7-10; 8:15-17

      बच्चों से पूछिए ये तस्वीर में कहाँ हैं:

      भालू कुत्ता हाथी

      जिराफ शेर बंदर

      सूअर भेड़

      जेबरा मेघधनुष

      बच्चों को इन जानवरों की आवाज़ निकालने के लिए कहिए:

      कुत्ता शेर बंदर

      सूअर भेड़

  • पाठ 3
    बाइबल से मैंने सीखा
    • पाठ 3

      1 पतरस 3:8

      जीतू को जब मिली खबर उसका दोस्त है बहुत बीमार आया उसको एक विचार

      सोचा उसने, क्यों न दोस्त को खत लिखूँ,

      खत लेकर पहुँचा दोस्त के पास, उसे पढ़कर दोस्त को हुआ एहसास मेरा दोस्त, मुझसे करता है कितना प्यार!

      एक-दूसरे को प्यार दिखाओ और दोनों खुशी पाओ!

      अभ्यास

      बच्चों को पढ़कर सुनाइए:

      1 पतरस 3:8

      बच्चों से पूछिए ये तस्वीर में कहाँ हैं:

      घर मेज़ जीतू

      सूरज चिड़िया पेड़

      अपने बच्चों से पूछिए:

      क्या आप किसी ऐसे को जानते हैं जो बीमार है?

      हम उनकी मदद कैसे कर सकते हैं?

  • पाठ 4
    बाइबल से मैंने सीखा
    • पाठ 4

      प्रेषितों 14:17

      रिमझिम-रिमझिम बारिश आयी

      माही, बाहर खेल न पायी

      यह सोचकर उसके चेहरे पर,

      उदासी छायी।

      देखो-देखो रुक गयी बारिश

      और सूरज की किरणें आयीं

      तब माही के चेहरे पर फिर से हँसी लौट आयी!

      खुशी में दौड़ी-दौड़ी माही बाहर चली आयी उसने देखा एक नज़ारा जो लगा उसे बहुत प्यारा

      उसने बोला, “परमेश्‍वर जो बारिश लाया उससे सुंदर फूल खिल आया!”

      अभ्यास

      बच्चों को पढ़कर सुनाइए:

      प्रेषितों 14:17

      बच्चों से पूछिए ये तस्वीर में कहाँ हैं:

      खिड़की चिड़िया माही

      पेड़ फूल

      गेंद हवाईजहाज़

      अपने बच्चों से पूछिए:

      यहोवा ने बारिश क्यों बनायी?

  • पाठ 5
    बाइबल से मैंने सीखा
    • पाठ 5

      1 थिस्सलुनीकियों 5:18

      मिले दोस्त से तुम्हें कोई प्यारा-सा तोहफा या वह करे तुम्हारे लिए कोई काम भला, बदले में तुम देना उसे एक प्यारी-सी मुसकान, एक बार नहीं, दो बार भला!

      कुछ भी करना या कहीं भी रहना हमेशा रखना याद कभी न कहना भूलना, तुम “धन्यवाद!”

      अभ्यास

      बच्चों को पढ़कर सुनाइए:

      1 थिस्सलुनीकियों 5:18

      बच्चों से पूछिए ये तस्वीर में कहाँ हैं:

      तोहफा लड़का

      दरवाज़ा खाना

      सेब मोबाइल

      अपने बच्चों से पूछिए:

      हमें क्यों “धन्यवाद” कहना चाहिए?

  • पाठ 6
    बाइबल से मैंने सीखा
    • पाठ 6

      भजन 139:14

      देखो अपनी उँगलियाँ, देखो अपने अँगूठे

      पकड़ो अपने कान और पकड़ो अपनी नाक।

      देखो-देखो पैर अपने, जिससे दौड़ते हो तुम रोज़ उछलते और कूदते करते हो मज़े रोज़!

      देखो तुम आईने में क्या दिखता है तुम्हें?

      सबकुछ सुंदर बनाया है, यहोवा ने इस जग में!

      अभ्यास

      बच्चों को पढ़कर सुनाइए:

      भजन 139:14

      बच्चों से पूछिए ये तस्वीर में कहाँ हैं:

      उँगलियाँ अँगूठा नाक

      कान मुँह

      गुब्बारा बिल्ली

      अपने बच्चों से पूछिए:

      हम सबको किसने बनाया?

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें