-
इब्राहीम जैसा विश्वास रखिए!प्रहरीदुर्ग—2001 | अगस्त 15
-
-
6, 7. अब्राम और सारै को किन मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा, और यहोवा ने सारै को कैसे बचाया?
6 अब्राम और सारै के लिए इन हालात से गुज़रना कितना मुश्किल रहा होगा! ऐसा लग रहा था कि सारै की इज़्ज़त अब लुट जाएगी। और-तो-और, फिरौन इस बात से बेखबर कि सारै शादी-शुदा है, अब्राम को ढेरों तोहफे दे रहा था और इसलिए “उसको भेड़-बकरी, गाय-बैल, दास-दासियां, गदहे-गदहियां, और ऊंट मिले।”b (उत्पत्ति 12:16) अब्राम को इन तोहफों से कैसी घिन आयी होगी! लेकिन हालात चाहे कितने ही बदतर क्यों न नज़र आ रहे हों, यहोवा ने अब्राम को अकेला नहीं छोड़ा।
-
-
इब्राहीम जैसा विश्वास रखिए!प्रहरीदुर्ग—2001 | अगस्त 15
-
-
b हाजिरा, जो बाद में अब्राम की रखैल बनी, वह भी इस वक्त अब्राम को मिले दास-दासियों में शायद शामिल थी।—उत्पत्ति 16:1.
-