-
कुलपिताओं की दुनिया‘उत्तम देश को देख’
-
-
बाद में इसहाक और रिबका के बेटे, याकूब (इस्राएल) ने भी यहोवा की उपासना करनेवाली एक लड़की से शादी करने के लिए ऐसा ही लंबा सफर तय किया। लेकिन याकूब ने अपने देश की ओर वापसी यात्रा में दूसरा रास्ता लिया। पनूएल के पास यब्बोक नदी के उथले पानी को पैदल पार करने के बाद, याकूब एक स्वर्गदूत से कुश्ती लड़ा। (उत्प 31:21-25; 32:2, 22-30) उस इलाके में एसाव, याकूब से मिलने आया और फिर वे दोनों अलग-अलग जगहों में बसने के लिए वहाँ से रवाना हो गए।—उत्प 33:1, 15-20.
-
-
कुलपिताओं की दुनिया‘उत्तम देश को देख’
-
-
[नदियाँ और प्रवाह]
यब्बोक
-