-
परमेश्वर का राज्य शासन करता हैज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है
-
-
९ उसी प्रकार, यहोवा हमें राज्य की वास्तविकता का आश्वासन देता है। जैसे बाइबल की इब्रानियों नामक पुस्तक में दिखाया गया है, व्यवस्था के अनेक पहलुओं ने राज्य प्रबन्ध का पूर्व संकेत किया। (इब्रानियों १०:१) परमेश्वर के राज्य की पूर्व-झलकियाँ पार्थिव इस्राएल राज्य में भी देखने में आयीं। वह कोई साधारण सरकार नहीं थी, क्योंकि उसके शासक “यहोवा के सिंहासन” पर बैठते थे। (१ इतिहास २९:२३) इसके अलावा, यह पूर्वबताया गया था: “जब तक शीलो न आए तब तक न तो यहूदा से राजदण्ड छूटेगा, न उसके वंश से व्यवस्था देनेवाला अलग होगा; और राज्य राज्य के लोग उसके अधीन हो जाएंगे।” (उत्पत्ति ४९:१०)a जी हाँ, परमेश्वर की सरकार के स्थायी राजा, यीशु को यहूदा के इस राजकीय वंश में जन्म लेना था।—लूका १:३२, ३३.
-
-
परमेश्वर का राज्य शासन करता हैज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है
-
-
a शीलो नाम का अर्थ है “वह जिसका यह है; वह जो इसका हक़दार है।” समय आने पर, यह स्पष्ट हो गया कि “यहूदा के गोत्र का वह सिंह” यीशु मसीह ही “शीलो” था। (प्रकाशितवाक्य ५:५) कुछ यहूदी भावानुवादों ने “शीलो” शब्द के बदले में “मसीहा” या “राजा मसीहा” डाल दिया।
-