-
माता-पिता के विश्वास का प्रतिफल मिलाप्रहरीदुर्ग—1997 | मई 1
-
-
योकेबेद ने अपने बच्चे को दूध छुड़वाने के समय तक पास ही रखा।c इसने उसे बच्चे को सच्चे परमेश्वर, यहोवा के बारे में सिखाने के अनेक अनमोल अवसर दिए। फिर योकेबेद बालक को फ़िरौन की बेटी के पास वापस ले आयी, जिसने लड़के का नाम मूसा रखा, अर्थात् “जल से निकाला हुआ।”—निर्गमन २:१०, फुटनोट।
-
-
माता-पिता के विश्वास का प्रतिफल मिलाप्रहरीदुर्ग—1997 | मई 1
-
-
c प्राचीन समय में, अनेक बच्चों को काफ़ी समय तक स्तनपान कराया जाता था, जितना सामान्यतः आज कराया जाता है उससे कहीं अधिक। लगता है कि शमूएल कम-से-कम तीन साल का था जब उसका दूध छुड़वाया गया, और इसहाक क़रीब पाँच का।
-