-
लैव्यव्यवस्था किताब की झलकियाँप्रहरीदुर्ग—2004 | मई 15
-
-
10:1, 2—हारून के बेटे, नादाब और अबीहू के पाप में क्या शामिल था? जब नादाब और अबीहू ने याजक के काम में अपनी मन-मरज़ी की, तो उसके कुछ ही समय बाद यहोवा ने याजकों पर यह पाबंदी लगा दी कि वे निवासस्थान में सेवा करते वक्त दाखमधु या शराब न पीएँ। (लैव्यव्यवस्था 10:9) यह दिखाता है कि हारून के दोनों बेटों ने जब पाप किया तब वे शायद नशे में थे। लेकिन उनकी मौत की असली वजह यह थी कि उन्होंने “उस ऊपरी आग की जिसकी आज्ञा यहोवा ने नहीं दी थी यहोवा के सम्मुख आरती दी।”
-
-
लैव्यव्यवस्था किताब की झलकियाँप्रहरीदुर्ग—2004 | मई 15
-
-
10:1, 2. आज यहोवा के ज़िम्मेदार सेवकों को उसकी माँगें पूरी करनी चाहिए। इसके अलावा, उन्हें अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाते वक्त हद नहीं पार करनी चाहिए।
-