-
“युद्ध यहोवा का है”प्रहरीदुर्ग (जनता के लिए)—2016 | अंक 4
-
-
जब दाविद शाऊल के सामने आया, तो उसने उससे गोलियत के बारे में कहा, “किसी मनुष्य का मन उसके कारण कच्चा न हो।” दरअसल, राजा शाऊल और उसके आदमी हिम्मत हार बैठे हैं। शायद वे अपनी और गोलियत की तुलना कर रहे हैं कि कहाँ वह लंबा-चौड़ा आदमी और कहाँ वे, जो सिर्फ उसकी छाती तक ही पहुँचते हैं। उन्होंने शायद सोचा कि गोलियत तो उन्हें चुटकियों में हरा देगा। लेकिन जैसा हम आगे देखेंगे, इस बारे में दाविद की सोच कुछ और ही थी इसलिए उसने कहा कि वह गोलियत से लड़ेगा।—1 शमूएल 17:32.
-
-
“युद्ध यहोवा का है”प्रहरीदुर्ग (जनता के लिए)—2016 | अंक 4
-
-
दाविद न तो गोलियत से अनजान है और न ही उसके हथियारों से। लेकिन वह उससे बिलकुल नहीं डरा। शाऊल और उसकी सेना ने अपनी तुलना गोलियत से की थी, जिस वजह से वे डर गए थे। लेकिन दाविद ने सोचा कि सारे जहान के मालिक यहोवा के सामने तो गोलियत कुछ भी नहीं, इसलिए वह नहीं डरा। हालाँकि गोलियत करीब 9.5 फीट लंबा है, लेकिन यहोवा की नज़र में वह एक कीड़े जैसा है, जिसे यहोवा बहुत जल्द रौंदनेवाला है।
दाविद अपने दुश्मन की तरफ दौड़ा। उसने एक पत्थर निकालकर गोफन में रखा और गोफन को इतनी ज़ोर से घुमाया कि घूमने की आवाज़ आने लगी। गोलियत शायद अपनी ढाल उठानेवाले के बिलकुल पीछे खड़ा है। गोलियत दाविद की तरफ बढ़ा। लेकिन यहाँ गोलियत की लंबाई उसके किसी काम नहीं आयी क्योंकि उसका ढाल उठानेवाला गोलियत के सिर तक ढाल को ऊँचा नहीं उठा सकता था। और दाविद ने ठीक वहीं पर निशाना साधा।—1 शमूएल 17:41.
दाविद ने देखा कि यहोवा के सामने गोलियत जैसा आदमी भी बौना लगता है
-
-
क्या दाविद और गोलियत की लड़ाई का किस्सा सच है?प्रहरीदुर्ग (जनता के लिए)—2016 | अंक 4
-
-
1 | क्या कोई आदमी 9.5 फुट लंबा हो सकता है?
शास्त्र में लिखा है कि गोलियत की लंबाई “छः हाथ एक बित्ता थी।” (1 शमूएल 17:4) एक हाथ 17.5 इंच लंबा होता है और एक बित्ता 8.75 इंच लंबा होता है। इस हिसाब से गोलियत की लंबाई 9 फिट 6 इंच थी। कुछ कहते हैं कि गोलियत इतना लंबा नहीं हो सकता। लेकिन ज़रा सोचिए, जब आज दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति की लंबाई 8 फुट 11 इंच हो सकती है, तो क्या यह मुमकिन नहीं कि एक इंसान की लंबाई उससे सिर्फ 6 इंच लंबी हो? गोलियत रपाईम जाति का था। इस जाति के लोग बहुत लंबे-चौड़े हुआ करते थे। मिस्र में ईसा पूर्व 13वीं शताब्दी के मिले कुछ दस्तावेज़ों से पता चलता है कि कनान देश में बड़े-बड़े योद्धा हुआ करते थे, जिनकी लंबाई 8 फुट से भी ज़्यादा हुआ करती थी। इससे हम समझ सकते हैं कि गोलियत की लंबाई ज़्यादा होने के बावजूद नामुमकिन नहीं है।
-