-
यरूशलेम और सुलैमान का मंदिर‘उत्तम देश को देख’
-
-
यरूशलेम, यहूदिया देश के बीच के पहाड़ों पर, 750 मीटर की ऊँचाई पर बसा हुआ है। बाइबल में इसकी “ऊंचाई” का ज़िक्र है और बाइबल की मूल भाषा के मुताबिक यहोवा की उपासना करनेवाले, यरूशलेम तक जाने के लिए ‘ऊपर चढ़ते’ थे। (भज 48:2; 122:3, 4) पुराने ज़माने में यह शहर वादियों (या, तराइयों) से घिरा हुआ था: पश्चिम और दक्षिण में हिन्नोम की घाटी थी और पूर्व में किद्रोन घाटी। (2राजा 23:10; यिर्म 31:40) किद्रोन घाटी के गीहोन नाम के झरनेa और दक्षिण में एनरोगेल नाम के झरने से शहर को साफ पानी मिलता था। यह पानी खास तौर पर दुश्मन के हमले के समय बहुत काम आता था।—2शमू 17:17.
-