-
हरेक अपने-अपने अंजीर के वृक्ष तले बैठा करेगाप्रहरीदुर्ग—2003 | मई 15
-
-
समझदार स्त्री अबीगैल ने दाऊद को अंजीर की 200 टिकिया बेशक यह सोचते हुए दीं, कि यहाँ-वहाँ भाग रहे दाऊद और उसके साथियों के लिए यह बिलकुल सही भोजन होगा। (1 शमूएल 25:18, 27) अंजीर की टिकिया, दवा के तौर पर भी काम आती थीं। जब एक फोड़े की वजह से राजा हिजकिय्याह की जान खतरे में थी तब उसके फोड़े पर सूखी हुई अंजीर की टिकियों की पुलटिस बाँधी गयी थी। लेकिन उसके ठीक होने के पीछे परमेश्वर का सबसे बड़ा हाथ था।a—2 राजा 20:4-7.
-
-
हरेक अपने-अपने अंजीर के वृक्ष तले बैठा करेगाप्रहरीदुर्ग—2003 | मई 15
-
-
a प्रकृतिविज्ञानी, एच. बी. ट्रिस्ट्राम जो 19वीं शताब्दी के मध्य में बाइबल देश घूमने गया था, उसने देखा कि वहाँ रहनेवाले लोग अभी भी फोड़े-फुंसियों को ठीक करने के लिए अंजीर से बनी पुलटिस का इस्तेमाल करते हैं।
-