-
आत्म-त्याग और निष्ठा का उदाहरणप्रहरीदुर्ग—1997 | नवंबर 1
-
-
जब एलीशा को एलिय्याह के साथ ख़ास सेवा का आमंत्रण मिला, तब उसने इस्राएल के प्रमुख भविष्यवक्ता की सेवा करने के लिए तुरंत अपना खेत छोड़ दिया। प्रत्यक्षतः, उसके कुछ काम नौकरोंवाले थे, क्योंकि वह इस तरह जाना गया, जो “एलिय्याह के हाथों को धुलाया करता था।”c (२ राजा ३:११) फिर भी, एलीशा ने अपने काम को एक विशेषाधिकार समझा और वह निष्ठापूर्वक एलिय्याह के साथ-साथ रहा।
-
-
आत्म-त्याग और निष्ठा का उदाहरणप्रहरीदुर्ग—1997 | नवंबर 1
-
-
c ख़ासकर भोजन के बाद, एक सेवक का अपने स्वामी के हाथों को धुलाना आम बात थी। यह प्रथा पाँव धोने से मिलती-जुलती थी, जो पहुनाई, आदर और अमुक संबंधों में नम्रता का कृत्य था।—उत्पत्ति २४:३१, ३२; यूहन्ना १३:५.
-