-
क्रूर अश्शूर दूसरी विश्व महा शक्तिप्रहरीदुर्ग—1989 | अगस्त 1
-
-
बाइबल कहती है कि अश्शूर के राजा सन्हेरीब ने यहूदा के सब गढ़वाले नगरों पर चढ़ाई करके उनको ले लिया।” यरूशलेम के राजा हिजकिय्याह इस धमकी से भयभीत होकर, “अश्शूर के राजा के पास लाकीश को कहला भेजा” और उसके लौटने के लिए एक भारी शुल्क देने का प्रस्ताव रखा।—२ राजा १८:१३, १४.
-
-
क्रूर अश्शूर दूसरी विश्व महा शक्तिप्रहरीदुर्ग—1989 | अगस्त 1
-
-
स्वभावतः घमण्डी सन्हेरीब से यह अपेक्षा नहीं की जा सकती है कि वह अपनी सेना की यह कमी के बारे में डींग मारे। लेकिन वह जो भी कहता है दिलचस्पी की बात है। उसके वर्ष-वृत्तान्त दोनों जो ओरियन्टल इन्स्टिट्यूट प्रिज़्म और टेलर प्रिज़्म पर अभिलिखित है, कहते हैं: “हिजकिय्याह, उस यहूदी के बारे में, वह मेरी दासता के अधीन न हुआ, मैंने उसके ४६ शक्तिशाली नगरों, परकोटेदार किलों और उनके आस-पास के असंख्य छोटे-छोटे गाँवों में घेरा डाला और (उन पर) विजय पाया . . . और स्वयं उसको मैंने यरूशलेम में, उसके राजकीय निवास में एक कैदी बनाया, एक पिंजरे की चिड़िया के समान।” सन्हेरीब कहता है कि “मेरे प्रभुत्व का भयोत्पादक गौरव हिजकिय्याह को अभिभूत कर दिया। फिर, भी, वह ऐसा नहीं कहता कि उसने हिजकिय्याह को कैदी बनाया या यरूशलेम पर विजय पाया था, जैसे कि वह उन “शक्तिशाली नगरों” और “छोटे-छोटे गाँवों” के बारे में कहा था। क्यों नहीं? जैसे बाइबल दिखाती है कि सन्हेरीब की सेना का श्रेष्ठगण, जिन्हें यह करने के लिए भेजा गया, नाश किया गया।
-