-
“तुम्हें अपने अच्छे काम का पुरस्कार मिलेगा”प्रहरीदुर्ग—2012 | अगस्त 15
-
-
जब आसा युद्ध से लौटा, तब भविष्यवक्ता अजर्याह उससे मिलने आया। अजर्याह ने उसका हौसला बढ़ाया और उसे खबरदार भी किया। उसने कहा, “हे आसा, और हे सारे यहूदा और बिन्यामीन मेरी सुनो, जब तक तुम यहोवा के संग रहोगे तब तक वह तुम्हारे संग रहेगा; और यदि तुम उसकी खोज में लगे रहो, तब तो वह तुम से मिला करेगा, परन्तु यदि तुम उसको त्याग दोगे तो वह भी तुम को त्याग देगा। . . . तुम लोग हियाव बान्धो और तुम्हारे हाथ ढीले न पड़ें, क्योंकि तुम्हारे काम का बदला मिलेगा [या, “तुम्हें अपने अच्छे काम का पुरस्कार मिलेगा,” हिंदी ईज़ी-टू-रीड वर्शन]।”—2 इति. 15:1, 2, 7.
ये शब्द हमारा विश्वास मज़बूत कर सकते हैं। ये दिखाते हैं कि जब तक हम यहोवा के वफादार रहेंगे, तब तक वह हमारे साथ रहेगा। और जब हम मदद के लिए उसे पुकारेंगे, तो हम यकीन रख सकते हैं कि वह हमारी सुनेगा। अजर्याह ने कहा था, “हियाव बान्धो।” अकसर सही काम करना आसान नहीं होता, इसके लिए हियाव या हिम्मत की ज़रूरत होती है। मगर हम जानते हैं कि यहोवा की मदद से हम ऐसी हिम्मत जुटा सकते हैं।
-
-
“तुम्हें अपने अच्छे काम का पुरस्कार मिलेगा”प्रहरीदुर्ग—2012 | अगस्त 15
-
-
भविष्यवक्ता अजर्याह ने आसा को एक चेतावनी भी दी थी। उसने कहा, “यदि तुम [यहोवा] को त्याग दोगे तो वह भी तुम को त्याग देगा।” हमारे साथ ऐसा कभी न हो! इसके अंजाम बड़े भयानक हो सकते हैं! (2 पत. 2:20-22) बाइबल यह तो नहीं बताती कि यहोवा ने आसा को यह चेतावनी क्यों दी, मगर हम इतना जानते हैं कि वह इस पर ध्यान देने से चूक गया।
-