-
बुद्धि पाइए और अनुशासन स्वीकार कीजिएप्रहरीदुर्ग—1999 | सितंबर 15
-
-
बुद्धिमान राजा सुलैमान, अब जवानों से कहता है: “हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा पर कान लगा, और अपनी माता की सीख को न त्याग, क्योंकि ये तो तेरे सिर के लिए शोभायमान मुकुट और तेरे गले का हार हैं।”—नीतिवचन १:८, ९, NHT.
-
-
बुद्धि पाइए और अनुशासन स्वीकार कीजिएप्रहरीदुर्ग—1999 | सितंबर 15
-
-
दरअसल बाइबल के मुताबिक, परिवार ही वह जगह है जहाँ बच्चों को सबसे पहले शिक्षा मिलनी चाहिए। (इफिसियों ६:१-३) जब बच्चे, यहोवा का भय माननेवाले अपने माता-पिता की आज्ञा मानते हैं तो यह ऐसा है मानो बच्चे एक शोभायमान मुकुट और गले में हार पहने हुए हैं।
-