-
क्या आप बपतिस्मा लेने के लिए तैयार हैं?खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
5. चाहे जो रुकावट आए, उसे पार कीजिए
जब समर्पण और बपतिस्मे की बात आती है, तो हम सबके सामने रुकावटें आती हैं। आइए देखें कि एक लड़की के सामने कौन-सी रुकावटें आयीं। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
यहोवा की सेवा करने के लिए नारंगेरल के सामने कौन-सी रुकावटें आयीं?
यहोवा के लिए प्यार होने से वह कैसे उन रुकावटों को पार कर पायी?
नीतिवचन 29:25 और 2 तीमुथियुस 1:7 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
रुकावटों को पार करने के लिए हमें किस बात से हिम्मत मिलती है?
-
-
आप ज़ुल्मों का सामना कर सकते हैं!खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
हमें अभी से यहोवा पर अपना भरोसा बढ़ाना होगा। हमें हर दिन उससे प्रार्थना करने और उसका वचन पढ़ने के लिए समय निकालना होगा। इसके अलावा, हमें लगातार सभाओं में जाना होगा। यह सब करने से हम हिम्मत के साथ किसी भी ज़ुल्म का सामना कर पाएँगे। अगर हमारे परिवारवाले भी हमें सताएँ या हमारा विरोध करें, तब भी हम कमज़ोर नहीं पड़ेंगे। प्रेषित पौलुस को भी कई बार ज़ुल्म सहने पड़े लेकिन उसने लिखा, “यहोवा मेरा मददगार है, मैं नहीं डरूँगा।”—इब्रानियों 13:6.
नियमित तौर पर प्रचार करने से भी हमारी हिम्मत बढ़ेगी। प्रचार करने से हम यहोवा पर भरोसा करना सीखते हैं और अपने मन से लोगों का डर निकाल पाते हैं। (नीतिवचन 29:25) अगर हम आज हिम्मत जुटाकर प्रचार करेंगे, तो हम तब भी प्रचार करने से पीछे नहीं हटेंगे जब सरकार हमारे काम पर पाबंदी लगा दे।—1 थिस्सलुनीकियों 2:2.
-