-
श्रेष्ठगीत किताब की झलकियाँप्रहरीदुर्ग—2006 | दिसंबर 1
-
-
2:7; 3:5—महल की दासियों को “चिकारियों और मैदान की हरिणियों” के नाम से क्यों शपथ दिलायी गयी? चिकारा और हिरण, दोनों अपनी खूबसूरती और चंचलता के लिए जाने जाते हैं। इसलिए शूलेम्मिन लड़की ने महल की दासियों को शपथ दिलाकर कहा कि अगर उन्हें खूबसूरत और मनोहर चीज़ों के लिए ज़रा भी आदर है, तो वे उसके अंदर प्रेम को उकसाने की कोशिश नहीं करेंगी।
-
-
श्रेष्ठगीत किताब की झलकियाँप्रहरीदुर्ग—2006 | दिसंबर 1
-
-
2:7; 3:5. गाँव की सीधी-सादी लड़की सुलैमान पर मोहित नहीं हुई। उसने महल की दासियों को भी शपथ दिलवायी कि वे उसमें जवान चरवाहे के सिवा किसी और के लिए प्रेम को उकसाने की कोशिश न करें। एक कुँवारे मसीही के लिए किसी से भी रोमानी प्यार रखना, न तो सही है और ना ही मुमकिन। उसे सिर्फ यहोवा के वफादार सेवक से ही शादी करने के बारे में सोचना चाहिए।—1 कुरिन्थियों 7:39.
-