-
“मेरी प्रजा को शान्ति दो”यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
12, 13. (क) बहाली के वादे पर भरोसा क्यों किया जा सकता है? (ख) यहूदी बंधुओं के लिए क्या खुशखबरी है, और वे इस पर क्यों भरोसा रख सकते हैं?
12 यशायाह अब बहाली के वादे पर भरोसा रखने का दूसरा कारण बताता है। जिसने यह वादा किया है, वह एक सामर्थी परमेश्वर है और वह अपने लोगों की बड़े प्यार से देखभाल करता है। यशायाह आगे कहता है: “हे सिय्योन को शुभ समाचार सुनानेवाली, ऊंचे पहाड़ पर चढ़ जा; हे यरूशलेम को शुभ समाचार सुनानेवाली, बहुत ऊंचे शब्द से सुना, ऊंचे शब्द से सुना, मत डर; यहूदा के नगरों से कह, अपने परमेश्वर को देखो! देखो, प्रभु यहोवा सामर्थ दिखाता हुआ रहा है, वह अपने भुजबल से प्रभुता करेगा; देखो, जो मज़दूरी देने की है वह उसके पास है और जो बदला देने का है वह उसके हाथ में है। वह चरवाहे की नाईं अपने झुण्ड को चराएगा, वह भेड़ों के बच्चों को अंकवार में लिए रहेगा और दूध पिलानेवालियों को धीरे-धीरे ले चलेगा।”—यशायाह 40:9-11.
13 बाइबल के ज़माने में आम तौर पर स्त्रियाँ, बड़े ज़ोर से पुकारकर या गीत गाकर लड़ाइयों में जीत की खबर या आनेवाले छुटकारे की खुशखबरी सुनाकर खुशियाँ मनाती थीं। (1 शमूएल 18:6,7; भजन 68:11) यशायाह, भविष्यवाणी के ज़रिए बताता है कि यहूदी बंधुओं के लिए एक खुशखबरी है, ऐसी खबर जो निडरता से, ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाकर यहाँ तक कि पहाड़ियों की चोटियों से भी सुनायी जा सकती है—यहोवा अपने लोगों के आगे-आगे चलकर उनके प्यारे यरूशलेम वापस ले जाएगा! वे भरोसा रख सकते हैं क्योंकि यहोवा “सामर्थ दिखाता हुआ” आएगा। इसलिए, उसे अपना वादा पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता।
-
-
“मेरी प्रजा को शान्ति दो”यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
15. (क) यहोवा “सामर्थ दिखाता हुआ” कब आया, और वह जिस ‘भुजबल से प्रभुता करता’ है, वह कौन है? (ख) किस खुशखबरी का निडरता से ऐलान किया जाना चाहिए?
15 यशायाह के इन शब्दों में आज हमारे ज़माने के लिए भी एक खास भविष्यवाणी है। सन् 1914 में, यहोवा “सामर्थ दिखाता हुआ” आया और उसने स्वर्ग में अपना राज्य कायम किया। वह जिस “भुजबल से प्रभुता करेगा” वह उसका बेटा, यीशु मसीह है जिसे यहोवा ने अपने स्वर्गीय सिंहासन पर बिठाया है। सन् 1919 में, यहोवा ने पृथ्वी पर अपने अभिषिक्त सेवकों को बड़े बाबुल की बंधुआई से छुड़ाया और उन्हें तैयार किया, जिससे जीवते और सच्चे परमेश्वर की शुद्ध उपासना पूरी तरह से बहाल हुई। यह ऐसी खुशखबरी है जिसका ऐलान निडरता से किया जाना चाहिए, मानो पहाड़ों की चोटियों पर चढ़कर इसका ऐलान किया जाना चाहिए ताकि दूर-दूर तक यह सुनायी दे। तो फिर, आइए हम साहस के साथ अपनी बुलंद आवाज़ में दूसरों के सामने ऐलान करें कि यहोवा परमेश्वर ने इस पृथ्वी पर अपनी शुद्ध उपासना को बहाल किया है!
-