-
“मेरी प्रजा को शान्ति दो”यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
14. (क) यहोवा अपने लोगों को जिस तरह प्यार से ले चलता है, उसका उदाहरण यशायाह ने कैसे दिया? (ख) कौन-सी मिसाल दिखाती है कि चरवाहे अपनी भेड़ों की बड़े प्यार से देखभाल करते हैं? (पेज 405 पर बक्स देखिए।)
14 मगर, इस सामर्थी और शक्तिशाली परमेश्वर में कोमलता की खूबी भी है। यशायाह प्यार-भरे शब्दों में बताता है कि कैसे यहोवा अपने लोगों को उनके वतन तक पहुँचाएगा। यहोवा एक ऐसे प्रेममय चरवाहे जैसा है जो अपने मेम्नों को इकट्ठा करके उन्हें अपनी “अंकवार” या गोद में लेकर चलता है। यहाँ “अंकवार” शब्द का मतलब है, कपड़े की ऊपरी सलवटें। कभी-कभी चरवाहे नए जन्मे मेम्नों को इसी तरह लेकर चलते थे, क्योंकि ये छोटे मेम्ने बाकी झुंड के साथ तेज़ नहीं चल पाते थे। (2 शमूएल 12:3) गड़ेरियों की ज़िंदगी में ऐसा मर्मस्पर्शी नज़ारा, बंधुआई में पड़े यहोवा के लोगों को यकीन दिलाता है कि यहोवा उनसे बेहद प्यार करता है और उसे उनकी परवाह है। बेशक, ऐसे सामर्थी मगर प्यार दिखानेवाले परमेश्वर पर भरोसा किया जा सकता है कि वह अपना वादा हर हाल में पूरा करेगा!
-
-
“मेरी प्रजा को शान्ति दो”यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
16. आज यहोवा किस तरीके से अपने लोगों की अगुवाई कर रहा है, और उसने कौन-सी मिसाल कायम की है?
16 यशायाह 40:10,11 के शब्द हमारे दिनों पर भी लागू होते हैं। इस जानकारी से कितनी तसल्ली मिलती है कि यहोवा अपने लोगों की बड़े प्यार से अगुवाई करता है। जैसे एक चरवाहा अपनी हर भेड़ की और उन मेम्नों की भी ज़रूरत को समझता है जो बाकी झुंड के साथ नहीं चल पाते, वैसे ही यहोवा अपने हर वफादार सेवक की सीमाओं को जानता है। इसके अलावा, करुणामयी चरवाहे के तौर पर यहोवा ने, आज मसीही चरवाहों के लिए एक मिसाल कायम की है। प्राचीनों को झुंड के साथ बड़े प्यार से पेश आना चाहिए और झुंड के लिए वैसी ही प्यार-भरी चिंता दिखानी चाहिए जैसी खुद यहोवा दिखाता है। उन्हें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि यहोवा अपने झुंड के हर सदस्य के बारे में “जिसे उसने अपने प्रिय पुत्र के रक्त से प्राप्त किया है,” कैसा महसूस करता होगा।—प्रेरितों 20:28, नयी हिन्दी बाइबिल।
-