वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • क्या आप यहोवा के दोस्त बन सकते हैं?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • 6. यहोवा अपने दोस्तों के लिए क्या-क्या करता है?

      यहोवा मुश्‍किलों के वक्‍त अपने दोस्तों की मदद करता है। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      वीडियो: यहोवा ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है  (3:20)

      • बुरी यादों से और निराशा से जूझने में यहोवा ने उस औरत की कैसे मदद की है?

      यशायाह 41:10, 13 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

      • इन वचनों में यहोवा अपने दोस्तों को किस बात का यकीन दिलाता है?

      • क्या यहोवा से अच्छा दोस्त कोई और हो सकता है? आप ऐसा क्यों कहते हैं?

      तसवीरें: कुछ दोस्त एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। 1. एक आदमी मेज़ उठाने में दूसरे आदमी की मदद कर रहा है। 2. एक औरत दूसरी औरत को अपने दिल की बात बता रही है। 3. एक आदमी बैसाखी की मदद से चल रहा है और दूसरा आदमी उसे सहारा दे रहा है।

      सच्चे दोस्त ज़रूरत के वक्‍त मदद करते हैं। यहोवा भी आपकी मदद करेगा

  • क्या आप यहोवा के दोस्त बन सकते हैं?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
  • हम परमेश्‍वर की नज़र में साफ और शुद्ध कैसे हो सकते हैं?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • सोचिए कि एक माँ अपने छोटे बच्चे को स्कूल के लिए तैयार कर रही है। वह उसे नहलाती है, फिर साफ-सुथरे कपड़े पहनाती है। साफ-सुथरा रहने से बच्चे की सेहत अच्छी रहेगी और लोग भी देख पाएँगे कि माँ-बाप अपने बच्चे का कितना खयाल रखते हैं। हमारा पिता यहोवा भी हमारी परवाह करता है। इसलिए वह चाहता है कि हम शारीरिक तौर पर शुद्ध रहें और नैतिक तौर पर भी, यानी हमारी सोच, बोली और चालचलन में हम शुद्ध बने रहें। साफ-सुथरे और शुद्ध रहने से हमारा भला होता है। साथ ही, हमारे परमेश्‍वर यहोवा की महिमा भी होती है।

      1. साफ-सुथरा रहने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

      यहोवा हमसे कहता है, “तुम्हें पवित्र बने रहना है।” (1 पतरस 1:16) पवित्र बने रहने के लिए हमें अपने शरीर को साथ ही, अपने दिलो-दिमाग को भी साफ और शुद्ध रखना चाहिए। खुद को साफ रखने के लिए हम नहाते हैं और साफ-सुथरे कपड़े पहनते हैं। हम अपने घर और गाड़ी को भी साफ-सुथरा और अच्छी हालत में रखते हैं। हम अपने राज-घर की साफ-सफाई में भी हाथ बँटाते हैं। इस तरह साफ-सुथरा रहने से हम अपने परमेश्‍वर यहोवा की महिमा करते हैं।​—2 कुरिंथियों 6:3, 4.

      2. शुद्ध रहने के लिए हमें कौन-सी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए?

      बाइबल हमें बढ़ावा देती है, “हम तन और मन की हर गंदगी को दूर करके खुद को शुद्ध करें।” (2 कुरिंथियों 7:1) इसलिए हम ऐसी हर बात से दूर रहने की पूरी कोशिश करते हैं, जो हमारे तन और मन को दूषित कर सकती है। फिर भी अगर हमारे मन में कोई गलत खयाल आता है, तो हम क्या करेंगे? हम तुरंत उसे निकाल फेंकेंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे विचार यहोवा को भाएँ। (भजन 104:34) शुद्ध रहने के लिए हम अपनी बोली को भी साफ रखते हैं।​—कुलुस्सियों 3:8 पढ़िए।

      ऐसी कौन-सी बातें हैं जो हमें शारीरिक और नैतिक तौर पर दूषित कर सकती हैं? तंबाकू, सुपारी, खैनी, चरस, गाँजा और ऐसी दूसरी नशीली चीज़ें हमारे शरीर को दूषित करती हैं। इसलिए हम इन चीज़ों का सेवन नहीं करते। जब हम इन चीज़ों से दूर रहते हैं, तो हमारी सेहत अच्छी रहती है और हम दिखाते हैं कि हम जीवन की कदर करते हैं। इसके अलावा, हम ऐसे कामों से कोसों दूर रहते हैं जो हमें नैतिक तौर पर दूषित कर सकते हैं। जैसे, हस्तमैथुन (मास्टरबेशन) करना और गंदी तसवीरें (पोर्नोग्राफी) देखना। (भजन 119:37; इफिसियों 5:5) ऐसी कोई भी लत छोड़ना मुश्‍किल हो सकता है, पर यहोवा की मदद से हम इसे छोड़ सकते हैं।​—यशायाह 41:13 पढ़िए।

      और जानिए

      हमारे साफ-सुथरा रहने से कैसे यहोवा की महिमा होती है? हम बुरी लत को कैसे छोड़ सकते हैं? आइए जानें।

      3. साफ-सफाई रखने से यहोवा की महिमा होती है

      यहोवा ने इसराएल राष्ट्र को जो नियम दिए थे, उनसे पता चलता है कि वह साफ-सफाई के बारे में क्या सोचता है। निर्गमन 19:10 और 30:17-19 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

      • साफ-सफाई के बारे में यहोवा की सोच क्या है?

      • कौन-सी अच्छी आदतें साफ-सफाई रखने में आपकी मदद करेंगी?

      साफ-सुथरा रहने में मेहनत और समय लगता है। लेकिन हम सब अच्छी साफ-सफाई रख सकते हैं, फिर चाहे हम कहीं भी रहते हों और हमारे पास ज़्यादा पैसे हों या कम। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      वीडियो: परमेश्‍वर साफ और शुद्ध लोगों से प्यार करता है  (4:10)

      • जब हम अपनी चीज़ों को साफ और अच्छी हालत में रखते हैं, तो इससे प्रचार में लोगों पर क्या असर होता है?

      4. बुरी आदतों को छोड़िए!

      एक आदमी कूड़ेदान में सिगरेट फेंक रहा है।

      यहोवा की मदद से हम कोई भी बुरी आदत छोड़ सकते हैं

      अगर आप सिगरेट पीते हैं या किसी और तरह का नशा करते हैं, तो आप जानते हैं कि यह लत छोड़ना कितना मुश्‍किल होता है। इसे आप कैसे छोड़ सकते हैं? पहले सोचिए कि इस लत का आप पर क्या असर हो सकता है। मत्ती 22:37-39 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

      • तंबाकू का सेवन करने या किसी और तरह का नशा करने से यहोवा के साथ आपकी दोस्ती पर क्या असर पड़ता है?

      • ऐसी बुरी लत का आपके परिवारवालों और आपके आस-पास रहनेवालों पर क्या असर पड़ेगा?

      बुरी आदतों को छोड़ने के लिए योजना बनाइए।a वीडियो देखिए।

      वीडियो: संयम बरतिए  (2:47)

      फिलिप्पियों 4:13 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • प्रार्थना करना, अध्ययन करना और सभाओं में जाना अच्छी आदतें हैं। इन अच्छी आदतों से बुरी आदतों को छोड़ने की ताकत कैसे मिल सकती है?

      5. गंदे खयाल और गंदे कामों को छोड़ने की जी-तोड़ कोशिश कीजिए

      कुलुस्सियों 3:5 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

      • हम कैसे जानते हैं कि पोर्नोग्राफी, सेक्सटिंगb और हस्तमैथुन यहोवा की नज़र में अशुद्ध काम हैं?

      • यहोवा चाहता है कि हम नैतिक तौर पर शुद्ध रहें। क्या आपको लगता है कि यहोवा कुछ ज़्यादा की माँग कर रहा है? आप ऐसा क्यों कहेंगे?

      गंदे खयाल ठुकराने के लिए क्या करें, यह जानने के लिए वीडियो देखिए।

      वीडियो: शुद्ध रहने के लिए कदम उठाइए  (1:51)

      यीशु ने एक मिसाल देकर समझाया था कि नैतिक रूप से शुद्ध बने रहने के लिए हमें सख्त कदम उठाना चाहिए। मत्ती 5:29, 30 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • यीशु यहाँ शरीर के किसी अंग को सच में काटने की बात नहीं कर रहा था, बल्कि हमें कुछ कदम उठाने के लिए कह रहा था। जब एक व्यक्‍ति के मन में गंदे खयाल आते हैं, तो उसे कौन-से सख्त कदम उठाने चाहिए?c

      अगर आप गंदे खयालों को अपने दिमाग से निकालने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं, तो यकीन रखिए कि यहोवा आपकी मेहनत की कदर करता है। भजन 103:13, 14 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • अगर आप किसी गंदी आदत को छोड़ने की बहुत कोशिश कर रहे हैं, तो इस वचन से कैसे आपको बढ़ावा मिलता है कि आप हार न मानें?

      कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती!

      नाकाम होने पर आप शायद सोचें, ‘अब कोशिश करने का क्या फायदा?’ लेकिन ज़रा इस बात पर ध्यान दीजिए: अगर एक धावक दौड़ते-दौड़ते गिर जाए, तो क्या इसका यह मतलब है कि वह दौड़ में हार चुका है या उसे दोबारा शुरू से दौड़ना होगा? जी नहीं। उसी तरह, अगर आप कोई बुरी आदत छोड़ने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं और एक-दो बार नाकाम हो जाते हैं, तो इसका यह मतलब नहीं कि आप हार गए हैं। या अब तक आपने जो मेहनत की है, वह सब बेकार हो गयी। जी नहीं! जो कोशिश करते हैं वे कभी-कभी गिर भी जाते हैं। लेकिन कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती! इसलिए हिम्मत मत हारिए! यहोवा की मदद से आप अपनी बुरी आदत ज़रूर छोड़ पाएँगे।

      एक धावक दौड़ में गिरकर फिर से खड़ा होता है।

      कुछ लोग कहते हैं: “मैंने बहुत कोशिश की है, यह लत नहीं छूटती!”

      • आप कौन-सा वचन दिखाकर समझाएँगे कि यहोवा की मदद से एक व्यक्‍ति अपनी लत छोड़ सकता है?

      अब तक हमने सीखा

      हम तन-मन से साफ रहकर और शुद्ध चालचलन बनाए रखकर यहोवा को खुश कर सकते हैं।

      आप क्या कहेंगे?

      • साफ और शुद्ध रहना क्यों बहुत ज़रूरी है?

      • साफ-सुथरा रहने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

      • आप अपनी सोच और चालचलन को शुद्ध कैसे बनाए रख सकते हैं?

      लक्ष्य

      ये भी देखें

      अगर आपके यहाँ ज़्यादा सुविधाएँ न हों, तब भी आप साफ-सफाई का ध्यान कैसे रख सकते हैं? आइए कुछ आसान-से तरीकों पर गौर करें।

      सेहत और साफ-सफाई​—हाथ धोएँ  (3:01)

      इस लेख में कुछ तरीके बताए गए हैं जिससे एक व्यक्‍ति सिगरेट की लत छोड़ सकता है।

      “सिगरेट की लत छोड़ने के लिए क्या करूँ?” (सजग होइए!  अक्टूबर-दिसंबर, 2010) (सजग होइए!  लेख)

      जानिए कि पोर्नोग्राफी देखने से हम पर क्या असर होता है।

      “क्या गंदी तसवीरें या वीडियो देखने में कोई बुराई है?” (प्रहरीदुर्ग  लेख)

      जानिए कि एक आदमी ने कैसे अश्‍लील तसवीरें देखने की अपनी लत पर काबू पाया।

      “मैं कई बार हारकर जीता” (प्रहरीदुर्ग  अंक 4 2016)

      a इस पाठ के “ये भी देखें” भाग में “सिगरेट की लत छोड़ने के लिए क्या करूँ?” नाम का लेख दिया है। लेख में कुछ तरीके बताए गए हैं जिससे एक व्यक्‍ति यह लत छोड़ सकता है।

      b फोन या कंप्यूटर के ज़रिए दूसरों को गंदे या अश्‍लील मैसेज, तसवीरें या वीडियो भेजने को सेक्सटिंग कहते हैं।

  • क्या आप बपतिस्मा लेने के लिए तैयार हैं?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • 6. भरोसा रखिए कि यहोवा ज़रूर आपकी मदद करेगा

      वह लड़की एक बुज़ुर्ग औरत को प्रचार कर रही है और उसके साथ वह बहन है जो उसे बाइबल पढ़ाती है।

      यहोवा हर हाल में आपकी मदद करेगा। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

      वीडियो: यहोवा परमेश्‍वर आपकी मदद करेगा  (2:50)

      • वीडियो में बाइबल विद्यार्थी बपतिस्मा लेने से क्यों पीछे हट रहा था?

      • उसने यहोवा के बारे में ऐसी कौन-सी बात जानी, जिससे यहोवा पर उसका भरोसा बढ़ा?

      यशायाह 41:10, 13 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • आप क्यों यकीन रख सकते हैं कि आप समर्पण का अपना वादा निभा पाएँगे?

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें