वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ‘मैं तेरा परमेश्‍वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़े रहूँगा’
    प्रहरीदुर्ग—2012 | जुलाई 1
    • ‘मैं तेरा परमेश्‍वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़े रहूँगा’

      “बेटा, मेरा हाथ पकड़ लो।” एक पिता भीड़-भाड़वाली सड़क पार करने से पहले अपने नन्हे बेटे से ये शब्द कहता है। अपनी छोटी-छोटी उँगलियों से पिता के मज़बूत हाथों को थामकर बेटा सुरक्षित महसूस करता है, अब उसे कोई डर नहीं। क्या कभी आपको ऐसा लगा, ‘काश! कोई होता जो मेरा हाथ पकड़कर मुझे ज़िंदगी के मुश्‍किल रास्तों से सुरक्षित ले चलता?’ अगर ऐसा है तो यशायाह के लिखे शब्द आपको दिलासा दे सकते हैं।—यशायाह 41:10, 13 पढ़िए।

      यशायाह ने ये शब्द प्राचीन इसराएलियों को लिखे थे। यहोवा उन्हें अपना “निज धन” समझता था, लेकिन उनका देश चारों तरफ से दुश्‍मनों से घिरा था। (निर्गमन 19:5) ऐसे में क्या उन्हें डरने की ज़रूरत थी? नहीं, यहोवा ने उनकी हिम्मत बँधाने के लिए यशायाह के ज़रिए एक संदेश दिया। आइए हम उन शब्दों पर गौर करें और ध्यान में रखें कि वे शब्द आज परमेश्‍वर के उपासकों पर भी लागू होते हैं।—रोमियों 15:4.

  • ‘मैं तेरा परमेश्‍वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़े रहूँगा’
    प्रहरीदुर्ग—2012 | जुलाई 1
    • तो फिर यहोवा के उपासक उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं? वह वादा करता है: “अपने धर्ममय दहिने हाथ से मैं तुझे सँभाले रहूंगा।” (आयत 10) वह यह भी कहता है, ‘मैं तेरा परमेश्‍वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़े रहूँगा।’ (आयत 13) इन शब्दों को सुनकर आपके मन में क्या खयाल आता है? एक किताब बताती है: “अगर इन दोनों आयतों को एक साथ पढ़ें, तो मन में एक पिता और बच्चे की तसवीर उभरती है। . . . [पिता] सिर्फ ज़रूरत के वक्‍त बच्चे की हिफाज़त करने के लिए नहीं आता, बल्कि वह उसके बगल में खड़ा रहता है; वह कभी-भी उसे खुद से अलग नहीं होने देता।” ज़रा सोचिए, यहोवा कभी अपने लोगों को खुद से अलग नहीं होने देगा, उस वक्‍त भी नहीं जब वे ज़िंदगी के बड़े-बड़े तूफानों का सामना कर रहे हों।—इब्रानियों 13:5, 6.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें